दुर्ग

प्लेसमेंट कैम्प 1 अगस्त को, निजी क्षेत्र के 46 पदों पर होगी भर्ती
26-Jul-2025 4:24 PM
प्लेसमेंट कैम्प 1 अगस्त को, निजी क्षेत्र के 46 पदों पर होगी भर्ती

दुर्ग, 26 जुलाई। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 1 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में जी.एस.एम.आर. सोलर प्रा. लि. दुर्ग के 30 पद एवं कात्यायनी इक्विपमेंट दुर्ग के 16 पद, कुल 46 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी है।

उक्त सभी पदों हेतु वेतन 3000/- से 15000/- तक है, तथा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है।

विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar अप्प एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।


अन्य पोस्ट