दुर्ग

अवैध शराब बनाने और बेचने वाला गिरफ्तार
22-Jul-2025 6:23 PM
अवैध शराब बनाने और बेचने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 जुलाई। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश तथा प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी सी. आर. साहू के मार्गदर्शन में आबकारी अमला द्वारा 21 जुलाई गश्त के दौरान अवैध शराब के निमार्ण, विक्रय एवं धारण की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित एवं विधिवत् कार्यवाही कर ग्राम घटियाखुर्द थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग में आरोपी अनिकेत पारधी एवं अज्ञात के कब्जे से 75 लीटर कच्ची मदिरा गुड़ निर्मित, जिसका बाजार मूल्य 11250 रूपये है एवं 900 किलेग्राम गुड निर्मित पाश, जिसका बाजार मूल्य 45000 रूपये है तथा भारी मात्रा में मदिरा निर्माण सामाग्री गैस, चूल्हा, डेचकी आदि जब्त किया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 10,000 रूपये है।

इस प्रकार जब्त मदिरा एवं सामग्रियों का कुल बाजार मूल्य लगभग 66250 रूपये है। उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(क), (च), एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी को जेल दाखिला किया गया।


अन्य पोस्ट