दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 21 जुलाई। शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला बोरिगारका के 98, बारीडीह के 21 , पाउवारा के 202, कोडिय़ां के 181 , कोकड़ी के 120 सभी को मिलकर 622बच्चों को सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्थापक सुरेश फरमानिया के द्वारा 622 बच्चों को कॉपी,पेन,स्कूल बैग,पहाड़ा व कंपास का वितरण किया गया। कॉपी,पेन, कंपास बैग पाकर बच्चों के चेहरा खिल गए ।
सुरेश फरमानिया जी के सेवाभाव को देखते हुए पाउवारा के शिक्षकों ने और दुर्ग जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी ने फरमानिया जी का साल श्रीफल देकर सम्मान व गिफ्ट देकर सम्मान किया द्य फरमानिया जी ने कहा कि मैं सिर्फ सरकारी स्कूलों में बच्चो के मुस्कान देखने के लिए शैक्षणिक सामग्री का वितरण करता हूं ।
इस अवसर पर शिक्षक गिरीश साहू ने बताया कि सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया ट्रस्ट विगत 12वर्षों से सरकारी स्कूलों में बच्चो को स्वेटर,कॉपी,पुस्तके,कंपास, स्कूल बेग आदि का वितरण छात्रहित में निस्वार्थ भाव से कर रहा हैं गिरीश साहु ने बताया कि शिक्षा सत्र 2025— 226में अभी वर्तमान में दुर्ग जिला के लगभग 4362बच्चो को शैक्षणिक सामग्री का वितरण सुरेश फरमानिया जी के द्वारा किया जा चुका है।
शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश फरमानिया, गिरीश साहू,दीपक साहू ,कुमार साहू,चुमन यादव सरपंच बोरीगारका,मीना यादव संरपच पाऊवारा, युगल चन्द्राकर सरपंच कोकड़ी,दिलीप साहु, होमन साहु, संकुल समन्वयक रंजना देशमुख, प्रधान पाठक तेजेश्वरी गौनरे , लक्ष्मी चन्द्राकर, संदीप यादव सहित सभी स्कूलों के शिक्षक व वरिष्ठ जन आदि उपस्थित थे।