दुर्ग

भिलाई में बहती है समरसता की बयार-विजय बघेल
रजनी रजक, बी पोलम्मा, विजयलक्ष्मी व डॉ. मिट्टू सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 जुलाई। भारत की सभी प्रांतीय संस्कृतियों का अद्भुत संगम है भिलाई, जहाँ समरसता की बयार बहती है । सभी परस्पर प्रेम और सद्भाव के साथ रह कर एक दूसरे की संस्कृतियों का सम्मान करते हैं यह विचार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको के सभागार में अखिल भारतीय उत्कृष्ट बहुद्देशीय संस्था के सौजन्य से आयोजित कीर्तिशेष श्री राम मोहनन स्मृति सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने 1959 में केरल से भिलाई आकर स्वर्गीय राम मोहन द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिए किये गये कार्यों का उल्लेख कर स्मरण किया। उन्होंने कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित होने वाली महिलाओं को बधाई भी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् डॉ डीएन शर्मा ने कीर्तिशेष राम मोहनन द्वारा अपने जीवन काल में 60 बार रक्तदान करने, अपने नेत्र दान करने तथा मृत्यु उपरांत देह दान करने जैसे मानव सेवा की अनुकरणीय पहलों का उल्लेख किया। स्व राम मोहन चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के पश्चात नियति शुक्ला द्वारा राज्यगीत के गायन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आरंभ में संस्था के अध्यक्ष शानू मोहनन ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने अपने पति स्व राम मोहनन के जीवन परिचय से सबको अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मृत्योपरांत स्व राम मोहनन का पार्थिव शरीर श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को दान में दे दिया गया था।
कार्यक्रम में प्रख्यात लोकगायिका रजनी रजक, नारी सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बी पोलम्मा, कैरियर परामर्शदाता डॉ मि_ू तथा विजयलक्ष्मी को कीर्तिशेष राम मोहनन स्मृति सम्मान से नवाजा गया। रंगकर्मी अनीता उपाध्याय, संपादक प्रदीप भट्टाचार्य, सागरिका पाढ़ी व ममता गोस्वामी ने सम्मान के पहले सम्मान पत्रों का वाचन किया। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रजनी बघेल व गीतांजलि शिक्षण समिति के डायरेक्टर दीपक शर्मा का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, केरल समाजम के अध्यक्ष वीके मोहम्मद, पार्षद सुनंदा चंद्राकर, कला परंपरा के संपादक डीपी देशमुख, साहित्यकार त्रयंबक राव साटकर, रंगकर्मी विभाष उपाध्याय, प्रीति बेहरा, रत्ना नामदेव, उर्मिला उपाध्याय, मीनू विष्ट सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शीतल शर्मा ने किया।