दुर्ग

ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने पाटन में किया पुतला दहन, पुलिस के साथ झूमाझटकी
20-Jul-2025 9:46 PM
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने पाटन में किया पुतला दहन, पुलिस के साथ झूमाझटकी

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा एक पेड़ मां के नाम लगाने कहने वाले पूरा जंगल बाप के नाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 जुलाई।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने के बाद से पूरे राज्य में कांग्रेसियों गुस्सा सडक़ से लेकर सदन तक है। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी के पुरजोर विरोध में प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस दुर्ग जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शनिवार को पाटन के आत्मानंद चौक में पहले सभा किया जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सभा को संबोधित किया उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, अडानी व

भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान कांग्रेसियों के साथ पुलिस की झूमा झटकी भी देखने को मिला।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि नेता भूपेश बघेल के घर ईडी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन छापा मारने आई, जब भूपेश बघेल द्वारा रायगढ़ जिले के तमनार तहसील में अडाणी समूह की कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था। नेता भूपेश बघेल ने इस महीने की शुरुआत में रायगढ़ जिले के तमनार तहसील का दौरा किया था और कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीणों का समर्थन किया था। यह खदान महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड को आवंटित है, जिसने एमडीओ (खदान विकासकर्ता सह संचालक) का ठेका

अदाणी समूह को दिया है। पूरा कार्यवाही नरेंद्र मोदी व अमित शाह अपने आका अडानी को खुश करने के लिए द्वेष भावना से की गई है।
श्री ठाकुर ने आगे कहा कि एक पेड़ माँ के नाम लगाने कहने वाले लोग आज पूरा जंगल को अपने बाप के नाम कर रहा है। काँग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता व छत्तीसगढ़ की जनता आज भूपेश बघेल व उनके परिवार के साथ खड़ा है, जिस मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की गई है वो मामला ही पूरी फर्जी व मनगढ़त है ताकि विपक्ष के नेताओं को डराया-धमकाया जाकर उनकी आवाज दबाया जाए। भाजपा अपने करतूतों को छुपाने व विधानसभा में सवालो से बचने इस तरह की कार्यवाही की है लेकिन काँग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता न डरने वाला है न झुकने वाला है। श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि पूरे मामले को लेकर काँग्रेस पार्टी 22 जुलाई को वृहद स्तर में चक्काजाम भी करेगी।

 

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर,हेमंत देवांगन, जवाहर वर्मा, अश्वनी साहू, जिलापंचायत सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, अशोक साहू, अजय सिंगौर, तरुण बिजौर, जयश्री वर्मा, पुरुषोत्तम कश्यप,  हरीश ठाकुर, उमेश साहू, मोनू साहू, पुरुषोत्तम तिवारी, संतोषी तिवारी, महेंद्र साहू, श्रीकांत देवांगन, ललित सिन्हा, प्रशांत शुक्ला,विकास वर्मा, घनश्याम साहू, विक्की चंद्राकर, युगलकिशोर आडिल, सौरभ बंजारे, फाल्गो राम यदु, भेख राम साहू, जयंत निषाद, डेविड बघेल, पंकज यदु, विकास साहू, ईकेश वर्मा, याशु देवांगन, योगेश चंद्राकर, योगेंद्र भारती, सोनू ओझा, साहिल छेदया, शिवम यादव, निक्की वर्मा, विकास सिन्हा, वेदप्रकाश कोसरे, जागृत डाहरे, सोहन वर्मा, भविष्य जैन, भोलेश्वर वर्मा, अशोक मढ़रिया, नेमचंद, सुरेंद्र गायकवाड़, मनीष साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट