दुर्ग

केंद्रीय विद्यालय सीआईएसएफ भिलाई में एसटीईएम सप्ताह
20-Jul-2025 7:05 PM
केंद्रीय विद्यालय सीआईएसएफ भिलाई में एसटीईएम सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 20 जुलाई। केंद्रीय विद्यालय, सी. आई. एस. एफ, भिलाई में  14 से 18 जुलाई तक एसटीईएम सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप और गतिविधियों का आयोजन किया गया। समापन समारोह के अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि  भुबनेश्वरी, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, सी.आई. एस. एफ. भिलाई ने समारोह को संबोधित करते हुए अपनी राय व्यक्त की।

एसटीईएम अर्थात् विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित है।  इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को समस्या-समाधान हेतु सोच, और नवाचार के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है। आगे उन्होंने कहा कि एक ऐसे शिक्षण दृष्टिकोण की तत्काल आवश्यकता है जो रटने से आगे बढक़र छात्रों में आलोचनात्मक सोच और समस्या-समाधान कौशल के विकास को प्रोत्साहित करे। एसटीईएम वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने पर आधारित है।

एक प्रभावी एसटीईएम पाठ्यक्रम कक्षा में पढ़ाए गए ज्ञान और वास्तविक जीवन में उसके व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच संबंध स्थापित करता है। छात्र सीखते हैं कि स्ञ्जश्वरू के सिद्धांत रोज़मर्रा की परिस्थितियों, जैसे सडक़ बनाना या स्थानीय जल स्रोत की सफाई, को कैसे प्रभावित करते हैं। एक व्यापक, व्यावहारिक अनुभव बनाने के लिए शिक्षण अक्सर परियोजना-आधारित गतिविधियों के माध्यम से किया जाता है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, विज्ञान मंच, और अन्य ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिए।

इस कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती रूना चौधरी के साथ गीतू, सुनीता गावंडे, श्री सृजन,  रीना साहू, श्री ठाकुर भी थे।

आज प्रात: कालीन सभा में मुख्य अतिथि  ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान  की।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थीगण और सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।


अन्य पोस्ट