दुर्ग

एक्सप्रेस के एसी कोच से आई फोन, सोने का कंगन, कैश उड़ाने वाला गिरफ्तार
20-Jul-2025 4:10 PM
एक्सप्रेस के एसी कोच से आई फोन, सोने का कंगन,  कैश उड़ाने वाला  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 20  जुलाई। जीआरपी रायपुर ने शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला का पर्स चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 आरोपी भिलाई पावर हाउस का रहने वाला है, जिससे सोने का कंगन, एप्पल मोबाईल और नगदी समेत 2 लाख 67 हजार का मशरूका जब्त कर लिया गया है। आरोपी सोनू बैरागी निवासी बैरागी मोहल्ला, पावर हाउस भिलाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(सी) के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

जीआरपी थाना प्रभारी आर के बोर्झा ने बताया कि जहाबिया हुसैन निवासी गीतामणी काम्पलेक्स इतवारी नागपुर (महाराष्ट्र) 16 जुलाई को इतवारी से बिलासपुर जाने शिवनाथ एक्सप्रेस के कोच एचए/1 पर सफर कर रही थीं। 17 जुलाई को रेल्वे स्टेशन भिलाई पावर हाउस में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया का एक ब्राउन लेडिस पर्स जिसके अंदर एप्पल आई फोन, दो सोने का कंगन, एटीएम, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दवाई तथा नगदी 7 हजार था। जहाबिया की रिपोर्ट पर शासकीय रेल पुलिस, थाना भिलाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उप पुलिस अधीक्षक एसएन अख्तर रायपुर के द्वारा थाना प्रभारी जीआरपी भिलाई के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। विवेचना दौरान रेलवे स्टेशन पावर हाउस और मेन रोड में लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर मुखबिरों को लगाया गया। सूचना के आधार पर आरोपी सोनू बैरागी को पकड़ पूछताछ की गयी। आरोपी  द्वारा पर्स चोरी करना स्वीकार किया गया।


अन्य पोस्ट