दुर्ग

भिलाई नगर, 20 जुलाई। पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की नीयत से युवक पर बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से हमला करने वाले आरोपियों में से एक को दुर्ग पुलिस ने धरदबोचा है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि कैम्प-1 छावनी में 15 जुलाई को महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके बेटे शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा को पुरानी रंजिश की पर छोटा भाचा उर्फ राकेश, केश भुरू व उसके साथियों ने बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाकर हत्या करने की नियत से बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से मारपीट कर चोट पहुंचाई है। रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में बीएनएस की धारा 109, 61(2), 3(5) पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी तभी संदेही हेमंत ठाकुर से पूछताछ करने पर उसने पीडि़त शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा से पुरानी दुश्मनी होने के कारण राकेश साहू उर्फ छोटा भांचा, केश भुरू और मयंक के साथ मिलकर 14 जुलाई को बीएसपी हाई स्कूल के पीछे बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से मारपीट करना स्वीकार किया।
आरोपी हेमंत कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। शेष आरोपियों की पता तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी हेमंत कुमार ठाकुर (36 वर्ष) कैंप 1 वैशाली नगर का निवासी है।