दुर्ग

गांजा का परिवहन करने व बेचने वाले गिरफ्तार
19-Jul-2025 6:12 PM
गांजा का परिवहन करने व बेचने वाले गिरफ्तार

दुर्ग, 19 जुलाई। मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने वाले दो आरोपी सहित गांजा की बिक्री करने में शामिल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल में 4 किलो गांजा रखकर ले जा रहे थे। इस मामले पर पुलिस ने 4 किलो गांजा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल को जब्त किया है। आरोपीगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पाटन अनूप लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना अंडा पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर नजर रखी हुई थी। 17 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लडक़े अपनी मोटरसाइकिल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ला रहे हैं। पुलिस ने गीता पेट्रोल पंप के पास में रोड पर उन्हें रोककर तलाशी ली। आरोपीगण नितेश एवं रणवीर के पास मोटरसाइकिल के बीच में हरे रंग के बैग के अंदर 4 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला।  पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपिया गीतांजलि निवासी जंजगिरी रोड अंडा द्वारा गांजा खरीद कर लाने के लिए दोनों आरोपियों को 20 हजार रुपए दिए थे। वे बिक्री रकम को आपस में बांट लेने वाले थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपियों रणवीर मारकंडे निवासी इतवारी बाजार अंडा, नितेश कुर्रे निवासी चंदखुरी थाना पुलगांव, गीतांजलि जोशी निवासी ग्राम अंडा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


अन्य पोस्ट