दुर्ग

नगर निगम भिलाई के उद्यानों का होगा नि:शुल्क रखरखाव
19-Jul-2025 5:47 PM
नगर निगम भिलाई के उद्यानों का होगा नि:शुल्क रखरखाव

भिलाई नगर, 19 जुलाई । नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत लगभग 150 से अधिक उद्यान है। विकसित उद्यानों को इच्छुक व्यक्तियों को रूचि की अभिव्यक्ति आफर के तहत दिया गया है। वर्तमान में रूचि की अभिव्यक्ति आफर आमंत्रित कर महापौर परिषद की स्वीकृति पश्चात 8 एजेसियों को नि:शुल्क उद्यान रखरखाव एवं संचालन हेतु नियमानुसार दिया गया है। जिसमें विनय आर.टी.ओ को मिलावट पारा उद्यान एवं हुडक़ो स्थित भारत माता बाल उद्यान, पिनिकल लायंस क्लब भिलाई को नेहरू नगर पूर्व स्टाफ क्वार्टर उद्यान, विष्णु प्रसाद यादव को नेहरू नगर पश्चिम शिवाजी उद्यान, गुरू चरण सिंह को नेहरू नगर पश्चिम समता उद्यान, सुनील कामड़े को प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व चौपाटी उद्यान, दिनेश प्रसाद यादव को परी उद्यान, आनंद एजुकेशन सोसायटी को हास्पिटल सेक्टर गोल मार्केट सी ब्लाक उद्यान दिया गया है। इससे पूर्व 2 उद्यानों को नि:शुल्क रखरखाव एवं संचालन हेतु दिया गया है। शेष उद्यानों का पुन: रूचि की अभिव्यक्ति आफर आमंत्रित किया जाएगा, जिसे उद्यानों के समीप बने समिति द्वारा लिया जा सकता है
  महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने भिलाई शहर के सभी समाज सेवियों, समितियों, स्व सहायता समूहों एवं आम नागरिको से अपील किए है कि जो भी इच्छुक व्यक्ति उद्यानों को नि:शुल्क संचालन एवं रखरखाव करना चाहते है, उन्हे फिर से अवसर दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट