दुर्ग

बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
18-Jul-2025 7:49 PM
बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

जनता बिजली बिल से त्रस्त है, राहत का नाम नहीं-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा पिछले साढ़े 1.5 वर्षों में बिजली दरों में तीसरी बार वृद्धि की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कुल वृद्धि अब तक लगभग 19.6 फीसदी हो चुकी है। हाल ही में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि ने जनता की जेब पर सीधा असर डाला है। भाजपा सरकार की इस जनविरोधी नीति के खिलाफ, 17 जुलाई को सुबह 11 बजे, दुर्ग के आदित्य नगर बिजली ऑफिस के सामने बिजली ऑफिस घेराव आंदोलन किया गया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा छत्तीसगढ़ जैसे बिजली उत्पादक राज्य में जनता पर बार-बार बिजली दर का बोझ डालना सरासर अन्याय है। चौथी बार वृद्धि बताती है कि सरकार की मंशा वसूली की है, न कि राहत की। भाजपा सरकार कहती है कि यह मामूली बढ़ोतरी है, लेकिन गरीब परिवारों के लिए ये मामूली नहीं — ये उनकी थाली से एक-एक रोटी छीनने जैसा है। बीते कुछ महीनों में बिजली दरों में लगातार 3 बार वृद्धि की गई है। इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं, किसानों, दुकानदारों और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ा है। घरेलू उपभोक्ताओं का औसतन मासिक बिल पहले जहां 800-1000 रु. था, अब वह 1500-2000 रु. तक पहुँच गया है।

प्रदर्शन में प्रमुख नेता शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व राज्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, राजेन्द्र साहू, दीपक दुबे, निगम नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अलताफ अहमद, महिप सिंह भुवाल, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, प्रेमलता पोषण साहू, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी,शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, सत्यवती वर्मा, महेश्वरी ठाकुर, उषा ठाकुर, रत्ना नारमदेव, निर्मला साहू, किरण हरीश साहू, रायसिंग ढिकोला, राकेश सिन्हा, नासिर खोखर, परमजीत भुई, पिंकी झा, निकिता मिलिंद, निकिता सिंह, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष विकास सापेकर, विनोद सेन, कमलेश कुमार, रमेश श्रीवास्तव, हरीश साहू, हेमंत तिवारी, अनुप पाटिल, कुणाल तिवारी, बंटी नवरंग, केशव सिन्हा, शंकर ठाकुर, प्रकाश जोशी, सुशील भारद्वाज, दुष्यंत देवांगन, सुधीर चंदेल, अविनाश यादव, फिरोज खान, आनंद कपूर ताम्रकार, शबाना निशा रानी, शिल्पी समद्दार, शिशिरकांत कसार, त्रिशरण डोंगरे, सन्नी साहू, एजाज खान, संदीप वोरा, मोहित वालदे, अजय जैन, सारस्वत पांडेय, कुंती बर्बे, भीम सेन, रुपेश शर्मा, दीपक जैन,  कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया कि जब तक सरकार बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी वापस नहीं लेती, तब तक ऐसे आंदोलन राज्यभर में जारी रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह आंदोलन किया गया और इसे जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।


अन्य पोस्ट