दुर्ग

दुर्ग, 18 जुलाई। तीन आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी गण प्रार्थी की स्कूटी, रकम एवं मोबाइल को लूट और फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी देवेंद्र सोनकर निवासी डिपरा पारा हनुमान मंदिर के पास वार्ड 39 रोजी मजदूरी का काम करता है। 16 जुलाई की शाम को 4.30 बजे वह अपने बड़े भाई के साथ घर के पास खड़ा हुआ था।
उसी समय मोहल्ले का लक्की उर्फ लक्ष्मीनारायण यादव, उसका दोस्त प्रियांशु एवं प्रियांशु का दोस्त भूपेंद्र भारती तीनों घर के पास आए और प्रार्थी से पैसे की मांग की। जब उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है, इस पर आरोपियों ने धारदार चाकू निकाल कर प्रार्थी पर टिका दिया और उसके पास से पैसे निकाल लिए। आरोपियों ने नोकिया कंपनी का मोबाइल एवं स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सी डब्लू 7939 को भी लूटा और प्रार्थी एवं उसके भाई के साथ मारपीट करने के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। इससे प्रार्थी को चोटे आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।