दुर्ग

उतई में बनेगा इंडोर स्टेडियम व रिसाली में सडक़
18-Jul-2025 3:38 PM
उतई में बनेगा इंडोर स्टेडियम  व रिसाली में सडक़

ग्रामीण विस क्षेत्र में 21 करोड़  41 लाख से होंगे विकास कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 जुलाई। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा  क्षेत्र के लिए 21 करोड़ 41 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की स्वीकृति दी है। इस राशि की मांग विधायक ललित चंद्राकर ने की थी।

नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत नगर पंचायत उतई वार्ड क्रमांक एक उमर पोटी रोड में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 200.00 लाख एवं मुख्यमंत्री नगरों उत्थान योजना अन्तर्गत नगर निगम रिसाली में मुख्य मार्ग मैत्री कुंज से मधुरिशा आजाद चौक कृष्णा टॉकीज रोड एवं श्री राम चौक से बालाजी अपार्टमेंट तक सडक़ निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 1941.11 लाख विकास कार्यों की सौगात दी है।

 

उन्होंने सभी कार्यों की सतत निगरानी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। डिप्टी सीएम ने ने विश्वास जताया कि विधायक की सक्रियता से क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयां स्थापित होंगी। अरुण साव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य विधायक ललित चंद्राकर के मार्गदर्शन में तय समय और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे, ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे और जनता का विश्वास और मजबूत हो।


अन्य पोस्ट