दुर्ग

कृषि जमीन में टावर, क्षतिपूर्ति मुआवजा नहीं मिला
15-Jul-2025 8:03 PM
कृषि जमीन में टावर, क्षतिपूर्ति मुआवजा नहीं मिला

किसानों में रोष, ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 जुलाई।  किसानों की कृषि भूमि पर लगी टावर से होकर खिंचे लाइन में बिजली सप्लाई चालू हो चुकी है, मगर टावर लगे साल भर अधिक समय हो जाने के बाद भी प्रभावित किसानों को भूमि क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि नहीं मिली है। उक्त टावर लाइन से नगपुरा सहित आसपास गांवों के सैकड़ों किसान प्रभावित है।

ग्राम के प्रभावित किसान बड़ी संख्या में  कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया है कि ग्राम नगपुरा में उनके कृषि भूमि में 400 के व्ही डी/ सी पावग्रिड रायपुर पुल धमतरी संचारण लाइन तार खिंचने टावर लगाए गए हैं। उक्त टावर में बिजली तार खिंचने के बाद भी प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है और खिंचे गए तार में पावर सप्लाई भी चालू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि जब पावरग्रिड से उन्होंने इस संदर्भ में संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि इन सभी प्रभावित किसानों की क्षतिपूर्ति राशि तहसीलदार को दिए जा चुके हैं। उन्होंने मांग किया कि सभी प्रभावित किसानों उक्त मुआवजा राशि तत्काल दिलाई जाए। ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों में पूर्व सरपंच भूपेन्द्र रिगरी, गजानंद देशमुख, रूपराम, लक्ष्मण निषाद, अर्जुन यादव, नरेन्द्र ठाकुर, धनिराम साहू, बंशीलाल देवांगन, रामकृष्ण यादव सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल थे। भूपेन्द्र रिगरी ने बताया कि अनेक गांवों से होकर यह टावर लाइन गुजरा, इनमें अकेले ग्राम नगपुरा के 168 किसान प्रभावित हुए हैं, जिन्हें सवा तीन करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिया जाना है जो नहीं मिलने से किसानों में रोष व्याप्त है। नगपुरा के इन ग्रामीणों नगपुरा के डाकघर को उन्नयन करने भी मांग जिला प्रशासन से की है।

उन्होंने बताया कि नगपुरा डाकघर अंतर्गत तीन गांवों की बड़ी आबादी आती है। वहीं आसपास के दो दर्जन से अधिक ग्रामों शाखा डाक घरों में सीमित व्यवस्था होने से उन्हें स्पीड पोस्ट बिजनेस पोस्ट आदि के लिए डाक घर दुर्ग जाना होता है। नगपुरा में शासकीय भवन की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नगपुरा डाकघर का उन्नयन कर उपडाक घर बनाने से डाक सुविधाओं के अलावा महतारी वंदन हितग्राही महिलाओं के अलावा मनरेगा मजदूरों को डाक घर में खाता खुलवाने से विभिन्न प्रकार के लाभ मिलेंगे।


अन्य पोस्ट