दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जुलाई। डीएपी खाद की भारी किल्लत से जिले में किसान परेशान हैं। सेवा सहकारी समिति में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। जनपद सदस्य ढालेश साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनसे तत्काल समितियों डीएपी की आपूर्ति करने मांग की है। उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ जिले के किसान धान समेत अन्य फसलों की बुवाई के बाद अब रोपाई में जुटे हैं, लेकिन इस बार डीएपी खाद (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की भारी कमी से उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले की लगभग सभी सेवा सहकारी समितियों में डीएपी खाद का भंडार खाली है, जिससे किसान समितियों के बार-बार चक्कर काटने को मजबूर हैं।
इस गंभीर समस्या को लेकर जनपद सदस्य ढालेश साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि खाद की अनुपलब्धता सरकार की पूर्व तैयारी में गंभीर कमी और कृषि योजनाओं की विफलता को दर्शाती है। किसानों द्वारा पहले ही पंजीयन कराए जाने के बावजूद खाद का वितरण नहीं होना यह दर्शाता है कि या तो शासन ने पर्याप्त खाद नहीं मंगाया या फिर उसका वितरण सही ढंग से नहीं हो रहा। उन्होंने मांग की है कि शासन स्तर पर डीएपी खाद की आपूर्ति की स्थिति स्पष्ट की जाए। केंद्र व राज्य सरकार से तत्काल खाद की खेप मंगाने हेतु पत्राचार किया जाए। जिले के किसानों को प्राथमिकता देते हुए खाद उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया जाए। सेवा सहकारी समितियों में किसानों की सूची व मांग के आधार पर पारदर्शी वितरण प्रणाली लागू की जाए। उन्होंने कहा यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया गया तो न केवल किसानों के उत्पादन पर असर पड़ेगा, इससे किसानों में आक्रोश भी उत्पन्न होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।