दुर्ग

लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
12-Jul-2025 5:09 PM
लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12जुलाई ।
अंतर्राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में क्लब के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने प्रहलाद रुंगटा के अलावा प्रथम उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल,द्वितीय उपाध्यक्ष सुधीर खंडेलवाल, सचिव नवीन जैन,कोषाध्यक्ष हरिंदर भाटिया, टेमर मनीष रुंगटा, टेल ट्विस्टर सुनील अग्रवाल, मेंबरशिप चेयरपर्सन दीपक तुमाने, पीआरओ आशीष निमजे, क्लब डायरेक्टर अरविंद खंडेलवाल, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कल्पना भाटिया, रेखा रुंगटा, आराधना खंडेलवाल, मीणा खंडेलवाल, मनीष रुंगटा, शारदा बोथरा, राजश्री तुमाने, ललिता निमजे, पूजा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

नई कार्यकारिणी को शपथ अधिकारी द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन मलिक द्वारा शपथ दिलाई गई। शिवनाथ नदी रोड पुलगांव स्थित एक निजी होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ रिपुदमन सिंह पुसरी ने प्रहलाद रुंगटा के नेतृत्व वाली नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए क्लब द्वारा साल भर किए गए सेवाभावी कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने नई कार्यकारिणी से संगठन और समाज हित में आगामी समय में भी बेहतर कार्य करने की आशा व्यक्त की है।
शपथ अधिकारी द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन मलिक ने सभा में नई कार्यकारिणी को पद दायित्वों और कार्य के बोध से अवगत कराते हुए कहा कि लायंस क्लब एक ब्रांड है। यह संगठन सेवाभावी कार्य करने का मंच प्रदान करता है, जो क्लब के सदस्यों को समाज में एक विशेष पहचान दिलाती है।

 विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ राजकुमार शर्मा व जोन चेयरपर्सन सुमन पांडेय ने भी लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन के कार्यों की प्रशंसा की। शपथ ग्रहण समारोह में संगठन के नए सदस्य उत्कर्ष शर्मा का स्वागत किया गया। इसके अलावा पिछले कार्यकाल में क्लब के कार्यों में सहयोगी बने खंडेलवाल महिला मंडल और समाजसेवी पप्पू रुंगटा का सम्मान किया गया। यह सम्मान रिजन चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल भिलाई द्वारा उनके क्रमश: क्लब द्वारा डोंगरगढ़ पदयात्रियों के सेवार्थ लगाए गए सेवा पंडाल और रक्तदान शिविर के आयोजन में सराहनीय योगदान देने के लिए प्रदान किया गया। समारोह का संचालन अरुण अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी अरविंद खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर लायंस क्लब दुर्ग रीजन अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, हरमीत सिंह भाटिया, अमर गुप्ता, राजेश जैन,आदित्य शर्मा,टीडी सक्सेना के अलावा अन्य लायंस सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट