दुर्ग

जनपद उपाध्यक्ष ने किया स्कूल का निरीक्षण
12-Jul-2025 4:36 PM
जनपद उपाध्यक्ष ने किया स्कूल का निरीक्षण

 प्रधान पाठक से नाराज दिखे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 12 जुलाई।  जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी अचानक करगाडीह स्कूल का निरीक्षण में पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के कक्षा में जाकर पढ़ाई व शिक्षकों की गतिविधियों की जानकारी ली, साथ ही साथ शिक्षकों व जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन से भी मिलकर शिक्षकीय व्यवस्था की जानकारी ली।

प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक रुपा साहू की गतिविधियों को लेकर  ग्रामीण  काफी आक्रोशित नजर आये। वर्तमान में  भी नये शिक्षा सत्र शुरुआत के बाद भी शिक्षिका स्कूल में बिना किसी को बतायें अनुपस्थित हैं, जिससे स्कूल का संचालन बंद होने की स्थिति में है। बच्चों को स्थानांतरण प्रमाणपत्र के लिए  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक ने जानकारी दी कि आलमीरा की चाबी प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक रूपा साहू के पास है जिसमें स्कूल संबंधित सभी रजिस्टर आलमीरा में होने के कारण संचालन में काफी समस्या आ रही है। ग्रामीण द्वारा यह भी बताया गया -जब से प्रधान पाठक स्कूल में आई हं,ै उनके स्कूल आने जाने का समय निर्धारित नहीं है, आये दिन स्कूल से गायब रहना, व ग्रामीण जनप्रतिनिधि के साथ व्यवहार ठीक न करना को लेकर कई बार सरपंच व ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई लेकिन आज तक शिक्षिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।  पुन: जनप्रतिनिधि व ग्रामीण द्वारा लिखित शिकायत की गई । जिसमें हिरवानी ने संकुल प्रभारी व बीओ राजेश्वरी चन्द्राकर से फोन पर चर्चा कर , जल्द ही  करवाई करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सरपंच करण सेन , पूर्व सरपंच घनश्याम गजपाल, उप सरपंच रुपेन्द्र साहु , शाला विकास समिति अध्यक्ष भान बघेल, जामवंत गजपाल, मनीष सोनवानी,  विरेन्द्र,,  संकुल समन्वयक योगेन्द्र कुमार बसोना, मीडिल स्कूल प्रधान पाठक भगवान दास टंडन सहित सभी शिक्षिका उपस्थित थीं।

 


अन्य पोस्ट