दुर्ग

जाति प्रमाण पत्र के भटकना पड़ रहा
11-Jul-2025 7:57 PM
जाति प्रमाण पत्र के भटकना पड़ रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 जुलाई।
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर लोगों को भटकना पड़ रहा है। सुशासन तिहार में भी इस संबंध आवेदन के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। अंतत: इससे हताश एक आवेदक ने आज मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत की है।

शिकायतकर्ता आवेदक सुकृतदास मानिक ने सौंपे गए आवेदन में बताया है कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की इस समस्या को लेकर उन्होंने सर्वप्रथम 30 अप्रैल को ज्ञापन सौंपा था। इस पर भी कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने 26 मई एवं 30 जून को कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि उनके पिता जाति प्रमाण पत्र है साथ ही उनके स्वयं का डिजिटल जाति प्रमाण पत्र होने के बावजूद उनके बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। यह समस्या उनके बड़े भाई व कुछ अन्य मित्रों की भी है। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट कार्यालय दुर्ग में आवेदन शुल्क जमा किए हुए हैं जिसकी उनके पास रसीद भी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सुशासन तिहार में दिए गए निर्देश के मुताबिक उन्हें अपने इस समस्या के समाधान की उन्हें उम्मीद थी मगर इसमें भी उन्हें निराशा हाथ लगी। उनका कहना है ऐसे परिस्थितियों लोग दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं इसलिए मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए सुशासन तिहार के माध्यम से ग्राम भटगांव में दिए गए उनके आवेदन का निराकरण करते उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
 क्योंकि विद्यालयों में बच्चों व पालकों को बार-बार जाति प्रमाण पत्र जमा करने कहा जा रहा है। जाति प्रमाण पत्र के बिना उनके बच्चे शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे।


अन्य पोस्ट