दुर्ग

गुरु पूर्णिमा पर भक्तमाता शांतादेवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतारें
11-Jul-2025 6:28 PM
गुरु पूर्णिमा पर भक्तमाता शांतादेवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 जुलाई।
पुलगांव नाका नवकार परिसर स्थित श्री रामदेव बाबा दरबार में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरुवार को चालीसगांव (महाराष्ट्र) के संत गुरुदेव सोहनलाल बापजी का गुरु पूर्णिमा महोत्सव पूरे आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर गुरुदेव सोहनलाल बापजी की शिष्या भक्तमाता शांतादेवी बापजी के दर्शन के लिए दरबार में श्रद्धालुओं की कतारे लगी रही। सुबह गुरुदेव  की महाआरती के बाद दरबार में दिनभर भजन कीर्तन की धूम मची रही। प्रसिद्ध भजन गायक गौरव बजाज द्वारा गुरुदेव के जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। भजनों की धुन पर नाच गाकर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा भक्ति प्रकट की। महोत्सव में दर्शन के लिए जनप्रतिनिधि, धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रमुख भी दरबार पहुंचे।
पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति श्याम शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव संदीप वोरा, प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष अशोक राठी, जिला कैट चेयरपर्सन पवन बढज़ातिया, श्री साई मंदिर समिति अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सुजीत गुप्ता, सुरेश साहू, अजय सुरपाम  के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने  भक्तमाता शांतादेवी बापजी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए कामना की।
 

दोपहर में महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया। महाप्रसादी ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ प्राप्त किया। महोत्सव के दौरान रामदेव बाबा दरबार नवकार परिसर समिति के प्रमुख रमेश कुमार जैन, पायल जैन, मनीष जैन, प्रवीण पींचा, प्रवीण पारख, गौरव बजाज, गौरव पींचा, राकेश धाड़ीवाल, संतोष छाजेड़, महावीर बाफना, राकेश छाजेड़, मोंटी सोनी, प्रशांत शर्मा, आशीष सोनी, गूंजा पींचा के अलावा अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।


अन्य पोस्ट