दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 11 जुलाई। शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला करगाडीह, कातरो, मंचादूर व चिरपोटी के लगभग 900 बच्चों को सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्थापक सुरेश फरमानिया के हाथों 900 बच्चों को कॉपी,पेन, स्कूल बैग, पहाड़ा व कंपास का वितरण किया गया। कॉपी,पेन, कंपास, बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।
सुरेश फरमानिया के सेवाभाव को देखते हुए ग्राम पंचायत करगाडीह के सरपंच करण सेन, मंचादुर संकुल के संकुल समन्वयक प्रणव मांडरिक, कातरो स्कूल के प्रधानपाठक नरेंद्र देशलहरा, चिरपोटी स्कूल की प्रधान पाठिका मेनका बेलचंदन ,पूर्णिमा साहू, भानेश्वरी साहू ने फरमानिया का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया मंचादूर स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का वृक्षारोपण सुरेश फरमानिया के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक गिरीश साहू ने बताया कि सरवती देवी बनारसी दास फरमानियां ट्रस्ट विगत 10 वर्षों से सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर, कॉपी, पुस्तके, कंपास, बेंच डेक्स आदि का वितरण छात्रहित में नि:स्वार्थ भाव से कर रहा है।गिरीश साहू ने बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 में अभी वर्तमान में दुर्ग जिला के लगभग 2000 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण सुरेश फरमानिया के द्वारा किया जा चुका है।
शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश फरमानिया, गिरीश साहू,पूर्व सरपंच करण सेन,फत्ते लाल वर्मा,टंडन सर,योगेंद्र बसोना,अनीता साहू, संतोष यादव,संजय मानिकपुरी,पूजा देवांगन, ,रमेश कुमार नेताम, सरोजनी कोसरे,पार्वती ध्रुव, सविता प्रसाद, परस राम साहु,कोमल सिंह साहू, अमनी साहू, अश्वनी जोशी,जामवंत गजपाल, पंच वीरेंद्र कुर्रे,शाला विकास समिति अध्यक्ष भान सिंह बघेल, आदि उपस्थित थे।