दुर्ग

बारिश : शिवनाथ उफान पर, खेत-तालाब लबालब
10-Jul-2025 5:26 PM
बारिश : शिवनाथ उफान पर, खेत-तालाब लबालब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 जुलाई।
जिले में जोरदार वर्षा से खेतों में लबालब पानी भर गया है। वहीं शिवनाथ नदी भी उफान पर है। शिवनाथ नदी में स्थित महमरा एनीकट के 9 फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया है। जिले में कुल 77.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार शिवनाथ नदी में राजनांदगांव जिला स्थित मोंगरा, खातुटोला, घुमरिया व सुखानाला जलाशयों से 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मंगलवार को भी 57 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। वहीं बुधवार को हुई जोरदार बारिश के बाद स्थानीय नालों से भी नदी में जबरदस्त पानी का आवक हो रहा है। इससे आज सुबह से महमरा के 7 फीट ऊपर पानी चढ़ गया था। शाम होते होते यहां 8 फीट ऊपर से पानी का बहाव होने लगा जो समाचार लिखे जाने तक स्थिर बना हुआ था। अहिवारा तहसील अंतर्गत सर्वाधिक 104.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार धमधा 93.1, बोरी 80, पाटन 68.2, दुर्ग 52 एवं भिलाई 3 तहसील अंतर्गत 67.4 मिमी औसत वर्षा हुई। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 272.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। सामान्य औसत वर्षा 247.2 का 110 प्रतिशत है। आज हुई जोरदार बारिश के बाद खेतों में लबालब पानी भरे होने से अब किसानों को बोए गए बीज खराब होने की चिंता सताने लगी है।
 

बाढ़ में फंसे 32 मजदूरों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला
 सुबह लगभग 9.30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि कछार नाला ग्राम थनौद चौकी अंजोरा में अत्यधिक बारिश आने से भारतमाला हाईवे प्रोजेक्ट में काम करने वाले लगभग 20-25 मजदूर नाला के उस पार बाढ़ में फंस गए हैं जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया जो मौके पर रेस्क्यू बोट एवं लाईफ जैकेट लेकर पहुंची और बाढ़ में फंसे हुए 32 मजदूरों एवं बच्चों को जो अलग-अलग राज्यों से काम करने के लिए आये हुए थे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान नगर सेना दुर्ग के जिला सेनानी नागेन्द्र सिंग एवं उनकी एसडीआरएफ की टीम एवं चौकी अंजोरा प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे एवं उनके नायब तहसीलदार वसुमित्र दिवान मौके पर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट