दुर्ग

लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन की नई कार्यकारिणी की शपथ आज
09-Jul-2025 6:45 PM
लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन की नई कार्यकारिणी की शपथ आज

दुर्ग, 9 जुलाई। विश्व स्तरीय सेवाभावी संस्था लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन के प्रहलाद रुंगटा दूसरी बार अध्यक्ष बनाए गए है। इसके अलावा सचिव नवीन जैन, कोषाध्यक्ष हरिंदर भाटिया एवं अन्य पदाधिकारी चुने गए है। लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन की नई कार्यकारिणी आज 9 जुलाई को संध्या 7 बजे पुलगांव शिवनाथ नदी रोड स्थित होटल वृंदावन में शपथ ग्रहण करेगी। उन्हें शपथ अधिकारी द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन मलिक द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ रिपुदमन सिंह पुसरी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ राजकुमार शर्मा, जोन चेयरपर्सन सुमन पांडेय मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम प्रभारी अरविंद खंडेलवाल की देखरेख में भव्य आयोजन की तैयारी की गई है।


अन्य पोस्ट