दुर्ग
कूलरों व टायरों में डेंगू के लार्वा की जांच
09-Jul-2025 6:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 9 जुलाई। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर क्षेत्र में डेंगू के रोकथाम को लेकर मेयर अलका बाघमार ने मुहिम तेज की है। इस संदर्भमें वार्ड 55 पुलगांव बस्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया। महापौर ने एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल, पार्षद देवनारायण तांडी, गोविंद्र देवांगन, पार्षद अश्वनी निषाद के साथ कूलरों एवं दुकानों पर रखे टायरों की जांच कर लोगों से कहा कि घर में या आस पास पानी जमा होने न दे, आवश्यकता न हो तो कूलर में नही रखें पानी। इसी के साथ ही नागरिकों से मिलकर उन्हें घर के गमलों, टंकियों इत्यादि में पानी न जमा होने देने को लेकर जागरूक किया एवं घरों में टायर, कूलर इत्यादि को सुखाकर हटाये जाने को लेकर अपील की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे