दुर्ग

स्वास्थ्य मेला में 321 की जांच
09-Jul-2025 6:39 PM
स्वास्थ्य मेला में 321 की जांच

दुर्ग, 9 जुलाई। आयुष संचालनालय के निर्देश पर दुर्ग के धमधा विकासखंड में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन ग्राम अरशी में किया गया। जिसमें कुल लाभार्थी 321 रहे। जिसमें नेत्र जांच में 38 मरीज जिसमें 5 मोतियाबिंद के, शुगर जांच में 126 मरीजों की जांच की गई। खानपान के प्रति जागरूकता, औषधि पौधों का प्रदर्शन एवं जागरूकता, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का सेवन कराया गया। उक्त शिविर में ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रीति देवांगन जनपद धमधा, सरपंच सुभाष वर्मा आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट