दुर्ग

आयल मिल व राइस मिल के प्रदूषण से ग्रामीण त्रस्त, ज्ञापन सौंपा
07-Jul-2025 7:25 PM
आयल मिल व राइस मिल के प्रदूषण से ग्रामीण त्रस्त, ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 जुलाई।
आयल मिल व राइस मिल के प्रदूषण से ग्राम अरसनारा के ग्रामीण काफी त्रस्त हैं। ग्राम पंचायत अरसनारा सरपंच, उपसरपंच व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने कलेक्टर से तत्काल प्रदूषण पर रोक लगाने मांग की है।
सौंपे गए ज्ञापन में सरपंच राधा निषाद व उपसरपंच दुर्गेश यादव ने बताया है कि उनके ग्राम अरसनारा विकासखण्ड व जिला दुर्ग छग के दुर्ग के धमधा मुख्य मार्ग पर राइस मिल स्थित है, जिसके फैक्ट्री के चिमनी से निकलने वाले धुआं गर्दा से गांव में गंदगी फैल रहा है। साथ ही किसानों के फसलों को भी नुकसान हो रहा है।

 

इसी प्रकार आयल मिल से केमिकलयुक्त जल निकलता है जो शिवनाथ नदी में जाता है, जिससे नदी का जल प्रदूषित हो रहा है। पंचायत एवं ग्रामवासियों द्वारा कई बार चिमनी में फिल्टर लगाने के लिए कहा गया लेकिन अभी तक फिल्टर नहीं लगाया गया है और न ही केमिकलयुक्त जल को प्लांट के अंदर व्यवस्थित किया गया है। उन्होंने कहा है कि गांव की समस्या को ध्यान में रखते हुए अविलंब प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाई जाए।
इसी प्रकार एक अन्य ज्ञापन में सरपंच व उपसरपंच ने बताया है कि एक बायो केमिकल फैक्ट्री अरसनारा रवेलीडीह पहुंच मार्ग पर बना है जिससे उनके गांव में उस फैक्ट्री से डस्ट बाहर छोड़ा जाता है। इससे गांव के छतों पर ही नहीं सभी जगहों पर काला काला  परत जमा रहता है। फैक्ट्री के लगने से रोड पर ही बड़े गाड़ी को पार्किंग समझ कर रख दिया जाता है, जहां से स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी गुजरते हैं। रोड सिंगल होने से आवागमन में परेशानी होती है, इससे कभी भी दुर्घटना हो सकता है। उनका कहना है कि चूंकि शासन की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई रखना है मगर वहां के सभी स्टाफ बाहर शौचालय का प्रयोग करते हैं जिससे गंदगी फैल रहा है उन्हें अपना व्यवस्था फैक्ट्री के अंदर ही सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि इस प्रदूषण को जल्द से जल्द बंद करने कार्रवाई की जाए।


अन्य पोस्ट