दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 जुलाई। शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्र के प्रति उनके त्याग, बलिदान व अखंड भारत हेतु समर्पित जीवन को याद किया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बनाए नीति व विचारों से चलती है और इसी को सभी कार्यकर्ता आत्मसात करते हैं। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जीवन चरित्र और देश के लिए दिए योगदान से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रीतपाल बेलचंदन, अजय तिवारी, महेन्द्र लोढ़ा, दिलीप साहू, दिव्या कलिहारी, जयश्री राजपूत, गायत्री वर्मा, राजू राकेश जंघेल, शैलेन्द्र सेंडे, दीपक चोपड़ा, मनोज सोनी, पार्षद नीलेश अग्रवाल, मनीष कोठारी, साजन, विनायक नातू, आशीष निमजे, अनूप सोनी, रजनीश सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने किया।