दुर्ग

भिलाई नगर, 7 जुलाई। वार्ड 29 वृंदा नगर के अटल आवास क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा चलाई जा रही सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड 29 के नागरिक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस क्षेत्र में सफाई करके वार्ड पार्षद संजय सिंह के साथ वार्ड वासियों ने न केवल गंदगी हटाई बल्कि आने वाले दिनों में यहां वृक्षारोपण कर इसे एक छोटी नर्सरी और हरा-भरा क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया है।
इनके इस प्रयास का उद्देश्य है कि वार्ड में अधिक से अधिक हरियाली हो, वातावरण स्वच्छ और सुंदर बने, और लोगों को शुद्ध हवा व स्वच्छ वातावरण मिल सके। सफाई के साथ-साथ सुंदरता भी हमारा लक्ष्य है। इस कार्य में सहभागिता देने वाले सभी नागरिकों का बहुत-बहुत बधाई। संपूर्ण शहर वासियों से अनुरोध है कि अपने आसपास सफाई रखें, पौधारोपण में भाग लें और वार्ड के विकास में सक्रिय सहयोग करें।