दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 जुलाई। जैन साध्वी प्रियदर्शना श्री प्रियदा अपने साध्वी समुदाय के साथ रेलवे स्टेशन रोड स्थित डालचंद संदीप कुमार सुराणा के निवास से दोपहर 1.30 बजे श्रावक श्राविकाओं की विशेष उपस्थिति में जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में मंगलमय प्रवेश हुआ। यह यात्रा स्टेशन रोड इंदिरा मार्केट भाजपा कार्यालय शनिचरी बाजार होते हुए जय आनंद मधुकर रतन भवन पहुंची। 10 जुलाई को चातुर्मास शुरू होगा।
साध्वी मंडल के सानिध्य एवं सम्मान में श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ बालिका मंडल और आनंद मधुकर रतन पाठशाला के बच्चों ने सुराणा निवास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। श्रमण संघ महिला मंडल ने स्वागत अभिनंदन गीत प्रस्तुत करते हुए रोचक नाटिका के माध्यम से समाज में फैली मोबाइल व्हाट्सएप इंस्टाग्राम से दूर रहने की नसीहत देते हुए नाटिका प्रस्तुत की जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने बेहद सराहा।
आज की धर्म सभा को समन्वय साधिका प्रियदर्शनाश्री, साध्वी विचक्षणाश्री, साध्वी सुप्रज्ञपतिश्री ने धर्म सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा धर्म ध्यान से जुडक़र त्याग तपस्या में अपना जीवन समर्पित करते हुए इन चार माह में अधिक से अधिक धर्म क्रिया करते हुए अपना मानव जीवन सफल बनाना है। कार्यक्रम का संचालन वर्धमान स्थानकवासी श्रावक श्रवण संघ के मंत्री राकेश संचेती ने किया। धर्म सभा को संघ के अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा, सुमित जैन, पदम छाजेड़ रचिता श्रीश्रीमाल ने सभा को संबोधित किया।