दुर्ग

राज्य सीनियर व महिला फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप में दुर्ग के यशद और महिला वर्ग में रायपुर की प्रतिष्ठा बनी विजेता
07-Jul-2025 2:32 PM
राज्य सीनियर व महिला फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप में दुर्ग के यशद और महिला वर्ग में रायपुर की प्रतिष्ठा बनी विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 जुलाई।  छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर एवं महिला फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन भिलाई के जैन भवन, सेक्टर-6 में संपन्न हुआ।

प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 241 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें 184 पुरुष एवं 57 महिला प्रतिभागी शामिल थे। इनमें से 96 खिलाड़ी फिडे रेटेड थे। राज्य के 20 जिलों से शतरंज प्रेमियों की सहभागिता ने इस आयोजन को अभूतपूर्व ऊँचाई प्रदान की।

प्रतियोगिता 9 राउंड में सम्पन्न हुई, जिसमें समय नियंत्रण प्रति खिलाड़ी के लिए 60 मिनट + 30 सेकंड प्रति चाल निर्धारित था। आयोजन का उद्देश्य राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करना था। सीनियर वर्ग में दुर्ग के यशद बांबेश्वर (रेटिंग 2058) ने 9 में से 8 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और छत्तीसगढ़ सीनियर स्टेट चैंपियन बने। उन्हें 15 हजार रुपए नगद एवं विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया। रायपुर के आलोक कनोजे ने भी 8 अंक के साथ द्वितीय स्थान / 11 हजार रुपए नगद/ एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। रायगढ़ के गगन साहू (7.5 अंक) तीसरे स्थान/ 9 हजार रुपए एवं ट्रॉफी/और राजनांदगांव के स्पर्श खंडेलवाल (7.5 अंक) चौथे स्थान / 7 हजार रुपए एवं ट्रॉफी/ प्रदान किया गया। महिला वर्ग में रायपुर की प्रतिष्ठा अहिरवार ने 6 अंक प्राप्त कर विजेता का खिताब हासिल किया। उन्हें / 11हजार रुपए नगद/ एवं विजेता ट्रॉफी द्वितीय दुर्ग की इशिका मडक़े 6अंक / 7 हजार रुपए एवं ट्रॉफी तृतीय स्थान दुर्ग की ही  काशवी जैन  6 अंक / 5 हजार रुपए एवं ट्रॉफी /के  जबकि चतुर्थ स्थान पर दुर्ग की हिमानी देवांगन 5.5 अंक / 4 हजार रुपए एवं ट्रॉफी/ रही। ये सभी चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

   प्रतियोगिता का पल समापन रविवार को शाम  5  बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी  मनीष पारख, मुकेश जैन, कैलाश जैन बरमेचा  उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल ने शतरंज को राजनीति के समान बताते हुए कहा कि शतरंज में जहां खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी को मात देने के लिए दिमागी  जोर आजमाईश करते हैं वैसे ही हम राजनीति में जोर आजमाईश करते हैं उन्होंने मानसिक और शारीरिक संतुलन के महत्व पर भी प्रकाश  डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष कलेक्टर अभिजीत सिंह ने खिलाडिय़ों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढक़र भाग लेने और प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा देते हुए राज्य भर से आए शतरंज खिलाडिय़ों एवं उनके अभिवावकों को बधाई दी।

 

इसके अलावा केटेगरी पुरस्कार एवं बेस्ट सरगुजा,बेस्ट बस्तर,बेस्ट वेटरन खिलाड़ी को भी नगद राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी एवं डिप्टी चीफ आर्बिटर हर्ष शर्मा एवं सहायक के रूप में विकास शर्मा, सुबोध कुमार सिंह,अनिल शर्मा,सुभाष होता,भावना जायसवाल, आकांक्षा शर्मा,ममता देवांगन, मुदिता पांडे,चंदन विश्वकर्मा,हर्ष भाई थे। आयोजन में चित्रांश अग्रवाल,अनिल शर्मा, इम्तियाज मेमन,दिनेश जैन एवं अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

 

कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ दुर्ग के सचिव तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।


अन्य पोस्ट