दुर्ग

पाठ्य पुस्तक-कॉपियां उपलब्ध नहीं, डीईओ को ज्ञापन
04-Jul-2025 7:01 PM
पाठ्य पुस्तक-कॉपियां उपलब्ध नहीं, डीईओ को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 जुलाई।
दुर्ग जिले की शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र शुरू हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्चों को पाठ्यपुस्तकें और अभ्यास कॉपियां नहीं दी गई हैं। इसे लेकर दुर्ग के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय पहुँचकर अधिकारियों को घेरा। मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

इसके पहले बाकलीवाल ने गवर्नमेंट जेआरडी स्कूल का दौरा किया और वहाँ के प्राचार्य एवं विद्यार्थियों से मुलाक़ात कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बताया कि अभी तक उन्हें किताबें नहीं मिली हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में लगातार बाधा आ रही है। धीरज बाकलीवाल ने बताया कि प्राथमिक स्तर के 34 संकुलों में से 22 संकुलों में और हायर सेकेंडरी के 12 संकुलों में अब तक पुस्तकें नहीं पहुँच पाई हैं, जो बेहद गंभीर लापरवाही है। उन्होंने इस देरी के लिए शिक्षा विभाग की जवाबदेही तय करने की माँग की।
पूर्व महापौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार इस बार नई बारकोडिंग व्यवस्था के तहत किताबें बाँट रही है। पहले किताबें आएंगी, फिर उनकी स्कैनिंग होगी, फिर वितरण होगा। इस पूरी प्रक्रिया में अभी और 10 दिन लगने की संभावना है। मतलब कुल 25 दिन तक छात्र बिना किताब के रहेंगे, जो बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है।

 

इस दौरान निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पार्षद दीपक साहू,पूर्व पार्षद भोला महोबिया, मनदीप भाटिया, विजेंद्र भारद्वाज, विजय चंद्राकर, सुशील भारद्वाज, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, प्रभारी सचिव अनूप वर्मा,गौरव उमरे, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण केवलतानी, एनएसयूआई आयुष शर्मा, अमोल जैन शाश्वत पांडे, यश बाकलीवाल, अंश चतुर्वेदी, दिव्यांश साहू, संस्कार शर्मा, संजय सिंह , श्रेयस, आयुष भार्गव, शिवेश दुबे, आयुष राव, छव्या साहू , यासिफ़ ख़ान सहित वरिष्ठ कांग्रेसगण, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के नेता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट