दुर्ग

नाबालिग रेप पीडि़ता को मिला नया जीवन
04-Jul-2025 6:55 PM
नाबालिग रेप पीडि़ता को मिला नया जीवन

दुर्ग विधिक सेवा प्राधिकरण ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 जुलाई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक 12 वर्षीय नाबालिग रेप पीडि़ता को जानलेवा गर्भावस्था से उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विगत दिनों पुलगांव की एक नाबालिग पीडि़ता रेप  के बाद गर्भवती हो गई थी, जिसकी गर्भावस्था उसकी जान के लिए खतरा थी।
जानकारी मिलते ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए तत्काल नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की। प्राधिकरण ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया, जिसके बाद द मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट के तहत बालिका का सफलतापूर्वक चिकित्सीय गर्भपात कराया गया। इस दौरान उसके स्वास्थ्य और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा गया। यह प्रकरण दर्शाता है कि कैसे विधिक सेवा प्राधिकरण पीडि़तों को समय पर उचित सहयोग देकर उनके जीवन को नई दिशा दे सकता है, कानून और मानवीयता का समन्वय स्थापित करता है।
थाना पुलगांव और मोहन नगर के पैरालीगल वॉलंटियर्स ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई।


अन्य पोस्ट