दुर्ग

सांसद बघेल ने हितग्राही को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावे का चेक दिया
03-Jul-2025 5:07 PM
सांसद बघेल ने हितग्राही को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना के दावे का चेक दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 3 जुलाई।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी अंतर्गत  मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना के दावा का चेक वितरण दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बीमाधारक सतपाल सिंह भाटिया की पत्नी मीत भाटिया ने बताया कि उनके पति ने कुछ वर्षों पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना की पालिसी बैंक आफ महाराष्ट्र कुम्हारी शाखा से ली थी एवं नियमित रूप से प्रति वर्ष बीमा राशि का भुगतान किया। अभी कुछ दिन पहले उनके पति की अचानक हृदय गति रूक जाने से मृत्यु हो गई, जिससे वो काफी मानसिक और आर्थिक रूप से टूट गई थी। अचानक उन्होंने अपने पति का पासबुक देखा जिससे उन्हें  पता चला कि उनके पति ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराया था। फिर उन्होंने नगर पालिका में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम से सहयोग लेकर बैंक आफ महाराष्ट्र कुम्हारी शाखा में अपना बीमा दावा प्रस्तुत किया जहाँ शाखा प्रबंधक विकास रंजन द्वारा उनके प्रकरण को जांच मे  सही पाकर उन्हें दो लाख रूपये  भुगतान की अनुशंसा की गई।
 


अन्य पोस्ट