दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जुलाई। लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। उन्हें समारोह के मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना के मौजूदगी में शपथ अधिकारी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमरजीत दत्ता द्वारा शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष आकांक्षा मिश्रा, सचिव हरमीत सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष अनिता तिवारी, उपाध्यक्ष महमूद हिरानी, पुरुषोत्तम टावरी, डॉ. राजू शारदा ने शपथ ग्रहण की और क्लब को ऊचाईयों में ले जाने बेहतर कार्य करने की अपनी मंशा व्यक्त की। समारोह में क्लब के दो नए सदस्य धनश्री मोडक़ एवं जफर को भी शपथ दिलाई गई।
लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना थे। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी।
कार्यक्रम में शपथ अधिकारी का परिचय रूपिंदर कौर कालकेट एवं मुख्य अतिथि का परिचय डॉ. राजू शारदा ने दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी की पूर्व अध्यक्ष सुमन पांडे द्वारा स्वागत भाषण में वर्षभर संस्था द्वारा किए गए कार्यों से अतिथियों को अवगत कराया गया और सहयोग के लिए लायन सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पूर्व सचिव रश्मि अग्रवाल ने सेवा परमोधर्म की भावना के साथ क्लब के गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसकी सदन ने सराहना की। एमजेएफ बृजमोहन खंडेलवाल द्वारा संस्था के स्थायी प्रोजेक्ट मानवता शाला (विशेष बच्चों के लिए विद्यालय) की जानकारी सदन को दी गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष राय ने किया। समारोह में पीएमजेएफ सतीष चंद सुराना, ज्ञानचंद पाटनी, एमजेएफ डॉ. रौनक जमाल, जरीना जमाल, कैलाश बरमेचा, मंजू बरमेचा,मृदुला रोजिन्दर, एसपीएस दुलई, अमर सिंह गुप्ता, शंकरलाल अग्रवाल, भाग्यश्री मोडक़, सुनीता दीवान, शिल्पा पांडे, अनिमेष मिश्रा, रंजना मिश्रा, आकांक्षा तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, अंकिता तिवारी, श्रुति तिवारी के अलावा अन्य लायन सदस्य शामिल हुए।