दुर्ग
शैक्षणिक सामाग्रियों का वितरण
03-Jul-2025 4:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जुलाई। समाजसेवी संगठन हंंसराज नवयुवक मंडल द्वारा शहर के शंकर नगर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में पेन-पेंसिल,रबड़-कटर,आईडी कार्ड,स्केल व पिछले वर्ष में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को शील्ड प्रदान कर उनका स्नेहाशीष प्रदान किया गया।
इस नेक कार्य में मुख्य अतिथि समाजसेविका उल्का द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा। इसी तरह संगठन के सदस्यगण जया पांडे,देवनारायण भारद्वाज,सोनल सुखदेवे, दुर्गेश साहू, नाजमीन, बंटी चौरे व कार्यक्रम संयोजक जयवर्धन ने भी बच्चों को अध्ययन हेतु प्रेरित किया। जिसमें विद्यार्थीगण काफी आनंदित हुए। विद्यालय के प्रधानपाठिका सीमा पांडे, सावित्री मड़रिया, करूणा साहू के अलावा अन्य शिक्षकों ने भी आगामी समय में भी विद्यालय में ऐसी प्रेरणादायक समाजसेवी गतिविधि करने की बात कहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे