दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 जुलाई। आल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से सेक्टर 6 भिलाई स्थित जैन भवन में 3 से 6 जुलाई तक छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर एवं महिला फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया है।
प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं जिला शतरंज संघ के सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस महत्वपूर्ण चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जैन समाज भिलाई के अध्यक्ष मुकेश जैन, दुर्ग के प्रसिद्ध समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा उपस्थित रहेंगे। स्पर्धा को फिडे द्वारा अंतराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई है।
स्टेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के रायपुर,दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, जांजगीर चांपा,रायगढ़,मुंगेली, बेमेतरा, जगदलपुर,बीजापुर, कोण्डागांव, कांकेर, अंबिकापुर, धमतरी, खैरागढ़, कबीरधाम जिले के लगभग 250 खिलाडिय़ों की रिकॉर्ड एंट्री दर्ज की गई है। स्पर्धा कुल 9 चक्रों में खेली जाएगी। इस चैंपियनशिप के आधार पर चार पुरुष एवं चार महिला खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चैंपियनशिप में कुल एक लाख पांच हजार रुपए नगद राशि के पुरस्कार दिए जाएंगे। सीनियर चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 15 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय 11 हजार रुपए एवं ट्रॉफी तृतीय 9 हजार रुपए एवं ट्रॉफी चतुर्थ 7 हजार रुपए एवं ट्रॉफी पांचवां 5 हजार रुपए एवं मोमेंटो छठवां 4 हजार रुपए एवं मोमेंटो सातवें स्थान से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को 2 हजार पांच सौ रुपए नगद एवं मोमेंटो महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 11 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय
7 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी तृतीय 5 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी चतुर्थ 4 हजार रुपए एवं ट्रॉफी पांचवां 3 हजार रुपए एवं मोमेंटो एवं छठवां सातवां व आठवां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को 2 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा केटेगरी पुरस्कार में बेस्ट बस्तर संभाग 2 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी बेस्ट सरगुजा संभाग 2 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी बेस्ट वरिष्ठ खिलाड़ी 2 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी बेस्ट दिव्यांग खिलाड़ी 2 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी तथा बेस्ट अंडर 7 बालक एवं बालिका बेस्ट अंडर 9 बालक एवं बालिका बेस्ट अंडर 11 तथा बेस्ट अंडर 13 बालक एवं बालिका को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा एवं भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को ई सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी व फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन डिप्टी आर्बिटर होंगे। सहायक के रूप में सीनियर नेशनल आर्बिटर ओमप्रकाश बंदे तथा हरबंश सिंह होंगे। आवास व्यवस्था प्रभारी चित्रांश अग्रवाल है।