दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 1 जुलाई। डीएपी खाद की मांग को लेकर जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी के नेतृत्व में बोरीगारका व कोडिय़ा सहकारी समिति में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम से समिति प्रबंधक को ज्ञापन देकर किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया।
राकेश हिरवानी ने कहा -आज भाजपा सरकार द्वारा किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा। डीएपी की जगह किसानों को एनपीके खाद थमाया जा रहा है जबकि धान की फसल में सबसे ज्यादा फास्फोरस की आवश्यकता होती है, जो डीएपी में पर्याप्त मात्रा में होता है।
एनपीके में फास्फोरस की कम मात्रा के कारण धान की फसल के लिए लाभदायक नहीं है। उन्होंने मांग की कि आवश्यक बीज व खाद सरकार तत्काल उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर बोरीगारका सहकारी समिति के पूर्व प्राधिकृत अध्यक्ष राजेश साहू, चुम्मन यादव सरपंच बोरीगारका , जामवंत गजपाल, कुमार साहू ,गज्जु हिरवानी, शिव कुमार जांगड़े, कुमार साहू, द्वारिका साहू, मनीष सोनवानी, सुमित देवांगन, पाऊवारा, बोरीगारका, पुरई, करगाडीह के किसान उपस्थित थे, साथ में कोडिय़ा सहकारी समिति में चुन्नी लाल चन्द्राकर, विकास चन्द्रकर, जगदीश दीपक, सरपंच खुमान निषाद, चन्द्र कुमार चन्द्राकर, आनंद चन्द्राकर , रोशन साहू, रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।