दुर्ग

दुर्ग, 1 जुलाई। इस्कॉन प्रचार केन्द्र दुर्ग (इस्कॉन दुर्ग) द्वारा 29 जून को भगवान जगन्नाथ की विशाल एवं भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर रायपुर के अध्यक्ष एचएच सिद्धार्थ स्वामी महाराज द्वारा विशेष कथा श्रवण एवं हरिनाम के महत्व एवं प्रचार के संबंध भक्तों से चर्चा की। भगवान जगन्नाथ एवं गौर निताई को 501 भोग अर्पण किया गया। मुख्य आकर्षण के रूप में क्रेन द्वारा 56 भोग अर्पण, गौर आरती, 1008 दीप से महाआरती, नृत्य कार्यक्रम और भव्य हरिनाम कीर्तन साथ ही यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर इस्कॉन दुर्ग आगमन हुआ एवं भक्तों के लिए भंडारे की आयोजन किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में अरूण वोरा एवं धीरज बाकलीवाल व अन्य विशेष रूप से शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम इस्कॉन दुर्ग के प्रभारी अनंत श्याम दास की अध्यक्षता एवं निर्देश पर संपन्न कराया गया।