दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 7 जून। ट्रैक्टर को लेकर पुराने लेन-देन पर उपजे विवाद में एक युवक की जान पर बन आई है। मामला बाजार चौक भाठागांव मंच के सामने कुरूद गांव का है जहां राहुल यादव नामक युवक के गले, पेट, कीडनी, सिर व हाथ में चाकू से संघातक वार किया गया है। देर रात की इस वारदात में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने अरूण निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
जामुल थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि अरूण निषाद और जागीर खान के साथ ट्रैक्टर के किराये के रूपये को लेकर आपसी दुश्मनी थी। राहुल के भाई प्रकाश यादव ने पुलिस को सूचना दी कि राहुल यादव को गला, पेट, कीडनी, सिर व हाथ में अरूण निषाद द्वारा हत्या करने की नीयत से चाकू से 4-5 वार किया गया है।
गुरुवार रात 11:30 बजे बाजार चौक, मंच के सामने, भाठापारा कुरूद में अरूण निषाद की राहुल से झूमा झटकी हुई। अरूण ने राहुल को बोला कि रूक आकर बताता हूं और घटनास्थल से बाईक पर निकल गया। 2-3 मिनट में वापस आकर उसने जान से मार देने की धमकी देते हुए राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। राहुल की गर्दन, पैर किडनी के पास, सिर तथा हाथ में चाकू मार दिया।
लहूलुहान राहुल को उसका भाई और मोहल्ले के ही कृष्णा विश्वकर्मा सीसीएम मेडिकल कॉलेज मोटर सायकल से लेकर गए, वहां से तुरंत एबुंलेस में बैठाकर श्री शंकराचार्य अस्पताल लेकर आए। राहुल गहरी चोट की वजह से अचेत है। उसको होश आने के बाद पुलिस विस्तृत बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।