दुर्ग

नकली कीटनाशक जब्त
06-Jun-2025 10:33 PM
नकली कीटनाशक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 जून
। शंकर नगर दुर्ग के एक घर में नकली कीटनाशक बनाए जा रहे थे, मगर जिले का कृषि विभाग के अधिकारी इस ओर से बेखबर बने रहे। कंपनी के जांचकर्ता की लिखित आवेदन के बाद कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां से उक्त टीम ने 1307 भरे व 700 खाली पैकेट जब्त किए है।

जानकारी के अनुसार विगत 30 मई को  इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा पाइरेसी डिफेंस फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख जाँचकर्ता के पद पर कार्यरत रंजीत कुमार सिंह एवं गोपाल झा द्वारा उपसंचालक कृषि जिला दुर्ग कार्यालय को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में दुर्ग के मोहन नगर थाना के अंतर्गत सांई मंदिर के पास शंकर नगर दुर्ग में इंडोफिल एम 45 कांटैक्ट फंगीसाइड  नकली कीटनाशक दवा उत्पाद होने की जानकारी दी गई। तब विभाग की जिला स्तरिय कीटनाशी निरिक्षको की टीम में शामिल विकास कुमार साहू सहायक संचालक कृषि,  सुमन कोर्राम सहायक संचालक कृषि,  नवीन खोब्रागड़े प्रभारी व कृ. वि अधि दुर्ग एवम् नीलिमा राजपूत द्वारा इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा पाइरेसी डिफेंस फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रतिनिधियो की उपस्थिति में किराए घर में निवासरत एक महिला के कमरे की जांच की गई।

 

जांच में 1307 भरे हुए पैकेट, 700 रिक्त पैकेट एवं सिलिंग मशीन प्राप्त हुई। जांच के दौरान उक्त किराएदार महिला, मकान मालकिन एवं अन्य उपस्थित थे। टीम द्वारा किराएदार महिला से उक्त उत्पाद, पैकेट एवं सीलिग मशीन उन्हें कैसे प्राप्त हुई पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा होम टू होम सर्वे का कार्य किया जाने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा (निवासी इंदिरा नगर दुर्ग)  ब्लीचिंग पावडर भरने का कार्य करने पर प्रति पैकेट 3 रु की दर से भुगतान करने की बात कही गई। इसके बाद इस व्यक्ति द्वारा खाली पैकेट एवं बोरी में ब्लिचिंग पाउडर एवं सिलिंग मशीन दी गई। उस व्यक्ति के द्वारा एक सप्ताह बाद आकर भुगतान कर पैकेट को ले जाने की बात कही गई है। इस संबंध उपसंचालक कृषि संदीप कुमार भोई से पूछने पर पहले वे जानकारी देने से टालमटोल करते रहे फिर बाद में उन्होंने कहा कि मामले को लेकर संबंधित कीटनाशी निरीक्षक को एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट