दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। फरार मवेशी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं प्रकरण के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को राजनांदगांव की ओर से बोलेरो पिकअप वाहन में चालक द्वारा मवेशियों को बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक परिवहन करते कत्लखाना काकोड़ी महाराष्ट्र की ओर ले जा रहा था। घटना दिनांक को एक आरोपी आकाश भारती उर्फ आसू 24 वर्ष वार्ड क्र. 2 नवागांव बजरंगपुर राजनांदगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। घटना स्थल से एक आरोपी गुलशन साहू उर्फ राजू घटना दिनांक को फरार हो गया था, जिसे 4 मई को उसके निवास स्थान ग्राम रिंगनी थाना पुराना भिलाई जिला दुर्ग से घेराबंदी कर पकडक़र माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।