दुर्ग

व्यापम एडीओ परीक्षा 15 को
05-Jun-2025 8:07 PM
व्यापम एडीओ परीक्षा 15 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 जून। व्यापम द्वारा 15 जून को आयोजित होने वाली सहायक विस्तार अधिकारी परीक्षा 2025 दुर्ग में 70 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में दुर्ग-भिलाई में कुल 26045 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

यह जानकारी देते हुए समन्वयक केन्द्र के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु व्यापम के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, समन्वयक केन्द्र तथा नोडल अधिकारी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की ब्रीफिंग दो बार अर्थात 6 जून एवं 13 जून को सांइस कॉलेज दुर्ग के राधाकृष्णन हॉल तथा टैगोर हॉल में आयोजित होगी।

डॉ. अजय कुमार सिंह के अनुसार इस परीक्षा हेतु समन्वयक केन्द्र साइंस कॉलेज दुर्ग में 10 सहायक समन्वयकों की नियुक्ति की गई है जो 10-10 परीक्षा केन्द्रों के प्रभारी होगें। इनमें डॉ. ए.के. खान, डॉ. अभिनेष सुराना, डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. एच.पी. सिंग सलूजा, डॉ. पद्मावती, डॉ. अनिल पाण्डेय, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. मर्सी जार्ज, डॉ. अनिता शुक्ला, डॉ. प्रदीप जांगडे शामिल है।

सहायक समन्वयक डॉ. ए.के खॉन तथा डॉ. अभिनेष सुराना द्वारा संयुक्त रूप से दी गई जानकारी के अनुसार मौसम खराब होने की स्थिति में सभी 70 परीक्षा केन्द्रों में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था करने निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त मूल परिचर्य पत्र लाना अनिवार्य है, फोटो कापी किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होगी।

डॉ. सुराना ने बताया की व्यापम के निर्देशानुसार प्रत्येक 12 परीक्षार्थी हेतु परीक्षा केन्द्रों पर एक वीक्षक की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में मोबाईल लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 15 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थी को प्रात: 10 बजे के पश्चात परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 6 जून 2025 को साइंस कॉलेज, दुर्ग में होने ब्रीफिग में प्रात: 10.30 बजे परीक्षा केन्द्र क्रमांक 16056 से 16070 की ब्रीफिग राधाकृष्णन हॉल में तथा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 16041 से 16055 तक 10.30 बजे से टैगोर हॉल में आयोजित होगी।

 दोपहर 1.30 बजे परीक्षा केन्द्र क्रमांक 16001 से 16020 तक की ब्रीफिंग राधाकृष्णन हॉल में तथा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 16021 से 16040 तक 1.30 बजे से टैगोर हॉल में आयोजित होगी। ब्रीफिंग देने वाले मास्टर ट्रेनर्स डॉ. संजय दास, डॉ. विकास पंचाक्षरी तथा डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव होंगे।


अन्य पोस्ट