दुर्ग

पर्यावरण दिवस के पूर्व प्रकृति के प्रति बच्चों का उत्साह
04-Jun-2025 4:37 PM
पर्यावरण दिवस के पूर्व प्रकृति  के प्रति बच्चों का उत्साह

प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम द्वारा निगम सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। महापौर अलका बाघमार की मार्गदर्शन में तथा पर्यावरण विभाग प्रभारी कांशीराम कोसरे एवं पर्यटन संस्कृति विभाग प्रभारी हर्षिका जैन की प्रमुख उपस्थिति आयोजित जिसमे बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा प्रतियोगिता सभागार में पहुंचकर प्रतिभागी बच्चो का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचने वाली बच्चों का जल गृह प्रभारी लीना दिनेश देवांगन, पर्यटन संस्कृति विभाग प्रभारी हर्षिका संभव जैन,विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार पार्षद सरिता विनोद चंद्राकर ने तिलक लगाकर स्वागत किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में तीन वर्ष से पंद्रह वर्ष के कम आयु के बच्चों को शामिल किया गया था, जिसमें सुबह 8 बजे से बच्चे अपने अपने अभिभावक के साथ एक-एक कर 68 बच्चे पहुंचने लगे। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए निगम द्वारा सभी बच्चों को ड्राइंग सीट उपलब्ध कराया गया था तथा बच्चों को मार्ग दर्शन करने प्रसिद्ध चित्रकार मनीष ताम्रकार ने विशेष योगदान भी दिया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य मनीष साहू, पार्षद साजन जोसेफ, मनीष कोठारी, सरस निर्मलकर, पूर्व पार्षद श्रीमती सरोज कोसरे,उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह, लिलेश्वरी साहू,समाज सेवक रिजु ताम्रकार, आर्टिस्ट मनीष ताम्रकार,सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट