दुर्ग

विकसित भारत की नींव बनेगा एक राष्ट्र एक चुनाव-अजय भसीन
04-Jun-2025 4:26 PM
विकसित भारत की नींव बनेगा एक राष्ट्र एक चुनाव-अजय भसीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 4 जून। छ ग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में मंगलवार को एक देश एक चुनाव पर संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जगदंबा स्वीट्स जवाहर मार्केट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश महामंत्री अजय भसीन भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा व  विशिष्ट जनों ने तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।

 एक देश एक चुनाव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय भसीन ने कहा कि बार-बार चुनाव देश के विकास में बाधक होते है। बार बार चुनाव देश की अर्थ  व्यवस्था को भी कमजोर करते है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत का आधार है एक देश एक चुनाव और यह प्रस्ताव नींव का काम करेगा। अजय भसीन ने उपस्थित श्रोताओं से एक देश एक चुनाव के लिए समर्थन मांगा,सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर हाथ ऊपर कर समर्थन दिया।

 

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने उदबोधन में कहा बार बार चुनाव से शासकीय कर्मचारियों के अनुपस्थिति की वजह से शासकीय कार्य मे निरंतरता नही रहती।प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व प्रदेश मंत्री  मनोहर कृष्णानी ने भी संबोधित किया।

 छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पदाधिकारी अखराज ओस्तवाल, राकेश मल्होत्रा,जवाहर मार्केट अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,प्रेम गहलोत,चिन्ना राव, शिवकुमार शर्मा, मनोज मखीजा नरेश छाबरा,भूषण अदलखा,भोलानाथ सेठ ,जय गेहानी, गोपी परप्यानी,विशाल व अनेक व्यापारी गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट