दुर्ग

एआईसीएफ आयोजन समिति के सदस्य मोहंती का स्वागत
02-Jun-2025 3:14 PM
एआईसीएफ आयोजन समिति के सदस्य मोहंती का स्वागत

राज्य शतरंज संघ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदत्त
 

दुर्ग, २ जून। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के पूर्व संयुक्त सचिव एवं अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के आयोजन समिति के सदस्य इंटरनेशनल रेटेड शतरंज खिलाड़ी, फिडे आर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्चर रंजन मोहंती के रायपुर प्रवास पर छत्तीसगढ़ आर्बिटर कमीशन के चेयरमेन अंतराष्ट्रीय आर्बिटर अलंकार भिवगड़े छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला, इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी, सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। 

असिस्टेंट डायरेक्टर इनकमटैक्स / इन्वेस्टिगेशन / बिलासपुर में पदस्थ रंजन मोहंती का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री मोहंती को छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। राज्य शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में शतरंज को आगे बढ़ाने एवं लोकप्रिय बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं गतिविधियों की जानकारी दी।

 श्री मोहंती ने छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा शतरंज के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं आयोजन की सराहना की। श्री मोहंती का स्वागत करने वालों में फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन,रोहित यादव, आशुतोष शर्मा,गौरव दिवान, संदीप दीवान,जिला शतरंज संघ दुर्ग के सचिव तुलसी सोनी,हेमा नागेश्वर,चंदन विश्वकर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट