दुर्ग

अनुवादित पुस्तक अचानक का विमोचन
01-Jun-2025 8:59 PM
अनुवादित पुस्तक अचानक का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 जून।
मुक्त कंठ साहित्य समिति के तत्वावधान में गोविंद पाल द्वारा अनुवादित बांग्ला साहित्य के प्रसिद्ध कथाकारों की श्रेष्ठ कहानियां का हिंदी में अनुवाद पुस्तक अचानक का विमोचन एवं मुक्त कंठ द्वारा प्रकाशित मासिक बुलेटिन का लोकार्पण कार्यक्रम न्यू रुआ बांधा सेक्टर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रिसाली नगर निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्य कार एवं पुलिस अधीक्षक सीआईडी नरेंद्र कुमार थे।

इस अवसर पर मुक्त कंठ के संपादक दुलाल समाद्दार ने कहा कि गोविंद पाल ने कहानियों के मूल भावनाओं को बरकरार रखते हुए हर कहानी का अनुवाद किया है और भाषाई दूरियां पाटने का कार्य किया है जो कि सराहनीय है। कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, विशिष्ट अतिथि रजनीकांत श्रीवास्तव, साहित्य समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र मंडल, उनकी धर्मपत्नी सुनीता मंडल, साहित्य समिति के सचिव सी ए भूषण चिपड़े आदि ने भी साहित्य अनुवाद पर गोविंद पाल की प्रशंसा की। श्रीमती शशि सिन्हा ने कहा कि गोविंदपाल द्वारा दूसरे की भाषा के अनुवाद से आपसी साहित्यिक समझ में इजाफा होता है, गोविंद पाल का कार्य प्रशंसनीय है।

 

किशोर सरकार सुप्रसिद्ध गायक श्यामल गोस्वामी, देवाशिष विश्वास, जय श्री मजूमदार ,पामेला विश्वास आदि ने गीत भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान समाज सेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ध्रुव मजूमदार एवं विमान भट्टाचार्य का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सभी लोगों ने कवि, लेखक, अनुवादक गोविंद पाल का शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ से सम्मान किया। इस कार्यक्रम में शीश लता शालू, वासुदेव भट्टाचार्य, प्लावन जीत पाल, अर्पणा घोष पाल, दीपा पाल, जावेद हसन, गोपाल धर, बीपी पाल, अमिताभ दत्ता, गोविंद बर्मन, गीता बर्मन, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मिथुन दास, अजीत कुमार पाल, एन सी पाल, डॉक्टर नौशाद सिद्दीकी सहित अन्य लोग मौजूद थे।


अन्य पोस्ट