दुर्ग

ताला तोडक़र सामानों की चोरी
31-May-2025 5:53 PM
ताला तोडक़र सामानों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मई।
अज्ञात आरोपी ने स्टाफ रूम और स्टोर रूम के दरवाजे का ताला तोडक़र सामानों की चोरी कर ली। स्कूल की प्राचार्या की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया  उर्वशी शर्मा प्राथमिक शाला डुण्डेरा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है। 29 मई की सुबह को अपने स्टाफ के साथ स्कूल आई तो देखी कि स्टाफ रूम और स्टोर रूम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखी तो प्रधान पाठक के कक्ष में रखे एक स्मार्ट टीवी क्राउन कंपनी का, लैपटॉप डेल कंपनी का गायब था। स्टाफ रूम में रखे इंडक्शन बजाज कंपनी का एवं स्टोर रूम में रखें स्वच्छता सामग्री सामान नहीं थे। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 60,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट