दुर्ग

शिलालेख में स्थानीय जनपद सदस्य का नाम नहीं, ग्रामीणों ने किया विरोध
31-May-2025 4:15 PM
शिलालेख में स्थानीय जनपद सदस्य का नाम नहीं, ग्रामीणों ने किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 31 मई। ग्राम पंचायत बोरीगारका में लोक निर्माण विभाग के भूमिपूजन कार्यक्रम में शिलालेख पर स्थानीय जनपद राकेश हिरवानी का नाम नहीं लिखा होने के कारण ग्रामीणों ने विधायक ललित चंद्राकर के सामने जमकर  विरोध किया।

 उनका कहना था कि सरकार किसी भी कि रहे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है कि स्थानीय जनपद सदस्य का नाम न हो. ये पहली बार हो रहा है जबकि राकेश हिरवानी त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में दुर्ग जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष है उनका नाम तो प्रत्येक शासकीय कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुरूप लिखा जाना चाहिए. यह निश्चित रूप से उनकी उपेक्षा है. जबकि राकेश हिरवानी की मांग पर ही पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ही इसे स्वीकृति दी थी जिसका आज भूमि पूजन किया जा रहा है।

इस पर ग्राम के पूर्व सरपंच दुलार सिंह सोनबर ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी कार्य हो रहा है, उसका स्वागत है पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए।

 सरपंच चुमन यादव ने विधायक से कहा-मेरे ग्राम का कार्यक्रम का आमंत्रण भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा दिया जा रहा है मेरे पंचायत का आयोजन मुझे पूछ कर किया जाना चाहिए।


अन्य पोस्ट