दुर्ग

भानुप्रताप यादव छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
30-May-2025 10:11 PM
भानुप्रताप यादव छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 मई।
छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के स्थापना दिवस पर सतनाम भवन सेक्टर-6 भिलाई में ठेका श्रमिकों, नि:स्वार्थ सेवा दे रहे समाजसेवियों एवं दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रतिभावान विधार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने सामाजिक समरसता पर जोर दिया साथ ही संस्था में जिला व संभाग स्तर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दी गई। भानु प्रताप यादव जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ दुर्ग को छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन (अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त पत्र सौंपा गया।

 

कार्यकम कर शुभारंभ डॉ. कृष्णकुमार पाटिल रचित छत्तीसगढ़ महतारी की आरती व जवाहर कौशल द्वारा प्रस्तुत गुरु घासीदास बाबा की आरती से हुआ। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. डीपी देशमुख ने स्वागत भाषण व अतिथियों का परिचय वाचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी व अध्यक्ष गुरु घासीदास सेवा समिति बीएल कुर्रे थे, अध्यक्षता संस्था के प्रदेशाध्यक्ष मेघनाथ यादव ने की।
संयोजक ब्रम्हदेव पटेल, प्रदेश महासचिव लखनलाल साहू, विशिष्ट अतिथी राजेंद्र पटेल रिटायर्ड अपर संचालक आडिट छग शासन डा.पुरूषोत्तम चंद्राकर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार, उपाध्यक्ष गण संतकुमार केसकर, घनश्याम देवांगन, अनुरूप साहू, कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा, दुर्ग संभाग अध्यक्ष शेखर साहू, महिला संयोजिका सुमन देवांगन, चंदूलाल मरकाम, शुभ्रकांत ताम्रकार, भागवत सोनी, बीपी यादव. गैंदलाल वर्मा, डॉ. एसके साहू, रमेश साहू, अशोक मडरिया आदि संस्था के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट