दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 मई। 23 से 26 मई तक अम्मान जॉर्डन में 9वीं एशियाई जुजीत्सु चैंपियनशिप में भारतीय दल में छत्तीसगढ़ से चयन होने वाली डोंगरगढ़ की फाइटर राणा वसुंधरा सिंह 63 किलोग्राम वजन समूह में तीन इवेंट नवाजा, फाइटिंग सिस्टम, मिक्स डूओ फाइटिंग में भाग लेते हुए क्रमश: वियतनाम, जॉर्डन, कज़ाखिस्तान, थाईलैंड से फाइट करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।
वसुंधरा के प्रशिक्षक एवं पिता राणा अजय सिंह में जानकारी थे कि पिछले चार दिनों से वीडियो कॉल के माध्यम से लगातार हर देश के खिलाडिय़ों की टेक्निक देखकर कोचिंग दी जा रही थी। फाइटिंग सिस्टम में राणा वसुंधरा सिंह को एशिया में चौथी रैंक प्राप्त हुई है। भारतीय दल कल दुबई के लिए रवाना होगा एवं दुबई से नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय दल का स्वागत होगा छत्तीसगढ़ से गए दोनों खिलाड़ी राणा वसुंधरा सिंह एवं जतिन राहुल दिल्ली से रायपुर आगमन होगा।
दुर्ग जिला संघ द्वारा राणा वसुंधरा सिंह का स्वागत संतराबाड़ी आशीष इन्फोटेक के पास जोरदार स्वागत किया गया। दुर्ग जिला सचिव राणा वसुंधरा सिंह, जतिन सिंह को बधाई दी एवं आने वाले समय में भारत और छत्तीसगढ़ के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक प्राप्त करें सचिव देवा साहू दुर्ग जिला वार्ड 21के पार्षद आशीष चंद्राकर ने प्रतिनिधि चंद्राकर आदि चंद्राकर सुषमा, जांगड़े रंजन डे, रूपेंद्र चंदेल, संजय साहू, सुनिल वैष्णव, टिकेश्वरी साहू, अमित सिंह, रिभा देवांगन,ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।