दुर्ग

विधायक ललित चंद्राकर ने किसान रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
30-May-2025 8:11 PM
विधायक ललित चंद्राकर ने किसान रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 30 मई। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,  कलेक्टर  अभिजीत सिंह संयुक्त रूप से  कलेक्टोरेट परिसर से किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनायक ताम्रकार, भास्कर तिवारी, अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, उप संचालक संदीप भोई सहित कृषि संबंधित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप कृषकों से प्रत्यक्ष जुड़ाव तथा संवाद के माध्यम से देश के कृषि और किसान को सम्पन्न बनाने यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में आज से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जाएगा। कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त सहभागिता सेक्रियान्वयन किया जाएगा। विकसित कृषि संकल्प अभियान का उद्देश्य कृषकों को नवविकसित फसल किस्मों एवं कृषि तकनीकों की जानकारी, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन, मृदा स्वास्थ्य पत्रक की अनुशंसाओं के आधार पर रसायनिक उर्वरकों के संतुलित तथा वैकल्पिक उपयोग के संबंध में जागरूक करना है।

इसके साथ ही कृषकों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं एवं कृषकों द्वारा किये जा रहे नवाचारों का संकलन करते हुए अनुसंधान की कार्यनीति का निर्धारण करना है। अभियान के तहत वैज्ञानिकों तथा विषय-विशेषज्ञों के प्रत्येक दल के साथ एक-एक कृषि रथ ग्रामों में जाकर कृषकों को जागरूक करेंगे। इस दौरान ड्रोन तथा स्थानीय स्तर पर निर्मित करने योग्य कृषि आदानों के जीवंत प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा। यह रथ दुर्ग जिले में प्रतिदिन तीन ब्लॉक एवं हर ब्लॉक में प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में पहुंचकर किसानों को उन्नत कृषि एवं तकनीकों के संबंध में जागरूक करेगा। इस तरह जिले के कुल 90 ग्राम पंचायतों में यह रथ पहुुंचेगा।


अन्य पोस्ट